December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीड़िता के परिवार से सांसद मिले


बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
सांसद रवीन्द्र कुशवाहा सोमवार की सायं ताड़ीबड़ागांव पहूंचकर पीड़िता को बेहतर ईलाज का भरोसा दिया उपस्थित जनो व परिजनो से कहा कि हरसंभव सहयोग किया जायेगा।इसी क्रम मे छात्रशक्ति के एमडी व विधायक प्रतिनिधी रमेश सिंह,विनय सिंह ने पहूंचकर परिजनो को सांत्वना दी। व सहयोग धनराशि भी दी।इस मौके पर छठ्ठू राम,पप्पू सिंह,अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।