Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसांसद ने किया सड़क का शिलान्यास

सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बघौली विकास खण्ड के 14 किलोमीटर की दूरी वाली बघौली-बंजारिया मार्ग की सूरत रु. 16 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बदलने वाली है। रविवार को सांसद ई प्रवीण निषाद और मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने इसका शिलान्यास किया।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ई प्रवीण निषाद ने कहा कि प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार होने का लाभ जन-जन को मिल रहा है। हमारी सरकार जनता की सोच के अनुसार उसे धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है।
सांसद ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले भी मेरे द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई थी। तो बघौली- बंजरिया मार्ग जैसी जिले की कई सड़कें बहुत ही जर्जर हो चुकी थी। स्थानीय नागरिकों को आवागमन में बड़ी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7 सड़कों का सौंदर्यीकरण किया गया है। सड़कों के निर्माण कार्य से मरीजों और स्कूली बच्चों को भी आवागमन में काफी सुविधाएं मिलती है।
पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए सांसद ने कहा कि पूर्व की सरकारों के जनप्रतिनिधि विकास कार्य की बजाए चौराहों पर बैठकर सिर्फ अपना विकास करते थे लेकिन अब स्थिति वैसी नहीं रही। भाजपा सरकार में सड़कों के साथ-साथ विकास कार्यों का आए दिन समीक्षा किया जा रहा है जिससे लोगों का विकास संभव हो सके।
मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वर्षों से मैंने देखा है सड़क की हालत कितनी जर्जर थी आने जाने वालों की कमर टूट जाती थी। उन्होंने कहा कि यह जो सड़क 14 किलोमीटर की बनने जा रहीं हैं उसकी लागतं 16 करोड़ से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यह टू लेन सड़क बनेगी इसकी गुडवत्ता नेशनल हाईवे की तरह होंगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क की गुडवता इतनी होगी कि 15 साल तक टूट फुट नही होगी।
विधायक ने पूर्व जनप्रतिनिधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जो भी सड़के बनी यह इधर बनती थी उधर टूट जाती थी। उन्होंने कहा कि कार्यों में खाना पूर्ति कर सारा माल डकार जातें थे। लेकिन जनता ने उन्हें लात मारकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन अब सरकार भी बदली है जनप्रतिनिधि भी बदले है अब आपका भरोसा टूटने वालाभी बदले है अब आपका भरोसा टूटने वाला नही अब जो भी कार्य होगा गुणवत्तापूर्ण होगा।
उन्होंने कहा कि जिस तरह का इस्टीमेट बना है उसी प्रकार की सड़क होगी किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नही होगा। विधायक ने जनता से कहा कि किसी भी कार्य मे अगर भ्रष्टाचार होता नजर आए या गुणवत्ता में कोई कमी आये तो मुझसे या सांसद बता सकते है।
इस मौके पर भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, बघौली ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र चौधरी, दीपक कुमार समेत सैकड़ों क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments