December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मंगलवार की देर शाम नगर में रोड शो कर जनता से पार्टी को मजबूत बनाने की अपील किया

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

भोजपुरी फिल्म सुपर स्टार व आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मंगलवार की देर शाम नगर में रोड शो किया। रोड शो का आयोजन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के कैंप कार्यालय नारायणी सिनेमा हाल से शुरू हुआ। रोड शो में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, नगरपालिका परिषद के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल व प्रत्याशी नीरज शेखर व छट्ठू राम आदि रहे। रोड शो के दौरान दिनेश लाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज शेखर के लिए समर्थन मांगा और जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील किया। अपार भीड़ के साथ शुरू हुआ रोड शो नगर में जापलिनगंज, विजय सिनेमा चौक, स्टेशन रोड, विशुनीपुर से होते हुए जगदीशपुर तिराहे पर जाकर संपन्न हुआ। यहां आयोजित सभा में सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि रोड शो में लोगों की अपार भीड़ व युवाओं के जोश को देखकर यही लग रहा कि जनता ने नीरज शेखर को सदन में भेजने का निर्णय कर लिया है। आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोगों से एक जून को कमल के फूल पर अधिकाधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यहां नीरज शेखर को जीताकर ही विकास को गति दी जा सकती है। भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा कि बलिया के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बलिया के विकास को बुलंदियों पर ले जाया जाएगा। पीएम मोदी के नेतृत्व पर देश विकास के पथ पर अग्रसर है।