November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयू एवं सद्गुरू शैक्षणिक संस्थान के बीच एमओयू

छात्रों को ट्रेनिंग से लेकर उद्यमी बनाने तक की योजना

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं सद्गुरू शैक्षणिक संस्थान (एसईएस) गोरखपुर के बीच शिक्षा, प्रोफेशनल ट्रेडिंग, रोज़गार, एंटरप्रेन्योरशिप समेत सामाजिक सेवाओं में सहयोग को लेकर एमओयू किया गया। एमओयू के दृष्टिगत हो रही बैठक में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि कई प्रकार की सामाजिक संस्थाओं को विश्वविद्यालय से जोड़कर यहाँ के विद्यार्थियों को सुविधाएँ प्रदान करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसी पहल के अंतर्गत इस एमओयू के द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रकार की स्किल ट्रेडिंग देने से लेकर उन्हें उद्यमी बनाने की दिशा में प्रयास किया जायेगा।
कुलसचिव प्रो. शान्तनु रस्तोगी ने सद्गुरू एजुकेशन सोसाइटी के नेशनल सेक्रेटरी रमाशंकर शुक्ला, डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दुबे, प्रो. विनोद सिंह एवं प्रो. विनय कुमार सिंह की उपस्थिति में एमओयू की प्रक्रिया संपन्न हुई।

एमओयू के माध्यम से मिलेंगी सुविधाएँ एवं प्रशिक्षण
विश्वविद्यालय एवं सद्गुरू एजुकेशन सोसाइटी के मध्य हुए एमओयू के पश्चात यह संस्थान अपने संसाधनों से यहाँ के छात्रों को स्काउट एंड गाइड की ट्रेनिंग देने के साथ योग, स्पोर्ट्स, आर्ट ऑफ़ लिविंग, मेडिटेशन पर फोकस करेगा। एनईपी 2020 के दृष्टिगत ज्ञान की व्यावहारिकता को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटर स्किल एवं डिजिटल लैब की सुविधा मुहैया भी कराई जायेगी। स्वास्थ्य जागरूकता, विधिक सलाह, पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम भी समय-समय पर इसके अंतर्गत आयोजित किए जाएँगे। इस समझौता पत्र के मुताबिक़ एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और सेना के विशेषज्ञों द्वारा छात्रों का प्रशिक्षण होगा, जिससे छात्रों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी और सेना, पुलिस आदि में उनकी सेवा में सुविधा होगी।
इसके अंतर्गत एक अन्य महत्वपूर्ण पहल करते हुए विद्यार्थियों को उद्यमी बनाने का प्रयास भी किए जाने की योजना है। गोरखपुर में रेडीमेड उद्योग के बढ़ते अवसरों को देखकर इस विधा में छात्रों को प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें उद्यम शुरू करने में संस्थान सहयोग करेगा।