Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतेंदुआ के हमले से मोटरसाइकिल सवार घायल, इलाज जारी

तेंदुआ के हमले से मोटरसाइकिल सवार घायल, इलाज जारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। मिहींपुरवा कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के मोतीपुर रेंज अन्तर्गत नानपारा लखीमपुर हाईवे पर सर्वोदय महाविद्यालय और कुड़वा डगरा के बीच जयरामपुरवा के निकट मोटरसाइकिल पर सवार अंकुर सिंह पुत्र स्वर्गीय मुकेश सिंह उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी कानपुर को मिहींपुरवा तहसील निर्माण मार्ग का कार्य निपटाकर दीक्षित के प्लांट पर जा रहे थे, तभी सड़क के आसपास तेंदुआ ने बाइक सवार पर हमला कर दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। किन्तु मोटरसाइकिल सवार की रफ्तार को बढ़ाता रहा जिस कारण तेंदुआ बाइक सवार को छोड़कर चला गया, घायल अवस्था में बाइक सवार दीक्षित प्लांट पर पहुंचे और आषीश दीक्षित ने घायल को सीएचसी मोतीपुर में लाकर भर्ती कराया तथा घटना की सूचना मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी को दी गई है सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर सीएचसी पहुंचे और घायल का हालचाल जाना। इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर एस के तिवारी ने बताया घटना की जानकारी मिली है मौके पर जाकर जांच पड़ताल की जा रही है जरूरत पड़ने पर तेंदुआ को पकड़ने की व्यवस्था की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments