Tuesday, September 16, 2025
Homeआजमगढ़मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने चाकू मारकर पत्नी की कि हत्या जबकि पति...

मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने चाकू मारकर पत्नी की कि हत्या जबकि पति गम्भीर रूप से घायल

चहारदीवारी बनाने को लेकर दो पक्षों में चल रहा था विवाद

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
रौनापार थाना क्षेत्र के पाण्डेय के पूरा में दिनदहाड़े पति-पत्नी पर चाकू से दबंगों ने हमला कर पत्नी की हत्या कर दी, वहीं पति गंभीर रूप से घायल है, जानकारी के अनुसार सोमवार को शीला देवी पत्नी अभिमन्यु मौर्या उम्र 45 वर्ष निवासी पाण्डेय का पुरवा थाना रौनापार अपने घर से अपने पति अभिमन्यु के साथ लाटघाट बाजार में पोस्ट ऑफिस पर आधार कार्ड बनवाने के लिए गई हुई थी, वापस आते समय आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर पंडित नगीना स्मारक विद्यालय के रास्ते पर मुख्य मार्ग से 10 मीटर दूर शाम 3:00 बजे, बाइक सवार दो युवकों ने महिला को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया और पति को भी घायल कर दिया। आनन फानन में पति अभिमन्यु ने परिजनों व पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को आजमगढ़ जिला अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना का कारण रौनापार थाना प्रभारी संजय पाल ने बताया कि दोनों पक्षों में दो दिन पूर्व मौर्य दम्पति के द्वारा चाहरदीवारी निर्माण करते समय विवाद हुआ था, जिस पर दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया था। जमीन को लेकर वर्षों से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है। वही रौनापार पुलिस ने आरोपित दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं देर शाम को सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल से सैंपल लिया मौके पर एक बैग, चाकू व तीन चप्पल और एक साइकिल पड़ी हुई थी जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं पति अभिमन्यु मौर्य ने बताया कि एक बाइक पर दो सवार राम विजय पांडेय व रामाधार ने मेरी पत्नी को चाकू मारा, वहीं घर पर परिजनों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पूर्व से जान मारने की धमकी दिए दी जा रही थी व लगभग आधा दर्जन लोगों ने पहले से ही घात लगाकर हत्या को अंजाम दिया है। मौत के समाचार पर पाण्डेय का पुरवा गांव में कोहराम मच गया। मृतक शीला देवी घर पर रहकर गृहणी का कार्य करती थी वहीं उसका पति राजमिस्त्री का कार्य करता था। जिनके पास गोपी उम्र 21 साल रानी उम्र 15 साल सिव्या उम्र 13 साल आर्य नंबर 12 साल रूपम उम्र 10 साल के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। रौनापार पुलिस घटना के में संयुक्त लोगों के तह तक पहुंचने में लगी हुई है दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments