Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमोटर दुर्घटना के वादों का लोक अदालत में कराएं निस्तारण-पीठासीन अधिकारी

मोटर दुर्घटना के वादों का लोक अदालत में कराएं निस्तारण-पीठासीन अधिकारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09 मार्च 2024 के तैयारियों के दृष्टिगत मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी विश्वनाथ ने प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक आहुत किया।
बैठक में पीठासीन अधिकारी विश्वनाथ द्वारा बताया गया कि मोटर दुर्घटना वादों के ऐसे मामले जो सुलह समझौते के आधार निस्तारित हो सकतें हैंl उनको चिन्हित करके आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाया जा रहा है। अधिक से अधिक निस्तारण हेतु पक्षकारों को 09 मार्च 2024 को उपस्थित होने के बाबत नोटिस तामिला कराई जा रही है। पीठासीन अधिकारी ने पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं से अपील किया की राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण समाधान का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है।
इस अवसर पर मोटर दुर्घटना विवादों के अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments