संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नगर पंचायत मेंहदावल के तुलसीपुर मोहल्ले में नाले के पास शुक्रवार को एक नवजात शिशु मिली। मुहल्ले वासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति ने मेंहदावल थानाध्यक्ष को इस नवजात शिशु को शिशु बाल गृह में संरक्षित करने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मेंहदावल थाना क्षेत्र के तुलसीपुर अमलियहवां निवासी राकेश कुमार तिवारी शुक्रवार को तुलसीपुर मोहल्ला स्थित नाले के पास एक नवजात बच्ची को देखा। जिसकी सूचना उन्होनें पुलिस की दी। पुलिस से सूचना मिलने पर बाल संरक्षण अधिकारी महेश कुमार गुप्त ने स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर नवजात का चिकित्सकीय परीक्षण कराया।
तो उप निरीक्षक लालजी यादव व आरक्षी आकृति सिंह ने नवजात को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश हो कर को संरक्षित करने का अनुरोध किया। जिसपर समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, सदस्यगण गयालाल वर्मा, गीता सिंह व अजय कुमार पांडेय ने कोविड प्रोटोकाल पालन करते हुए नवजात को शिशु बाल गृह,गोंडा में संरक्षित करने का आदेश दिया। साथ ही बाल गृह के अधीक्षक को प्रत्येक 15 दिन पर शिशु की चिकित्सा रिपोर्ट उपलब्ध कराने कहा है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस