Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedभजन-कीर्तन से माता का किया गुणगान

भजन-कीर्तन से माता का किया गुणगान

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शारदीय नवरात्र के अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के अलकनंदा महिला छात्रावास में नवरात्रि के अवसर पर भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रावास की अभिरक्षिका डॉ. मीतू सिंह, पूर्व अभिरक्षिका प्रो. शोभा गौड़, विश्वविद्यालय के सम्पत्ति अधिकारी डॉ. अमित उपाध्याय, छात्रावास की अधीक्षिका डॉ. सोनल सिंह सहित अन्य अतिथियों एवं छात्राओं ने मां भगवती की पूजा अर्चना कर एवं देवी गीत प्रस्तुत की। छात्राओं के भजनों और देवी गीत ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
छात्रावास की अभिरक्षिका डॉ. मीतू सिंह ने कहा कि नवरात्रि हिंदू संस्कृति के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। शक्ति की पूजा के रूप में मनाया जाने वाला यह त्यौहार सामाजिक एकता एवं सद्भावना का प्रतीक है।
मां भगवती की पूजा-अर्चना से देवी प्रसन्न होती हैं और भक्तों का कल्याण करती हैं मां दुर्गा आप सभी का कल्याण करें ऐसी मैं कामना करती हूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments