
कर्नलगंज/गोण्डा। (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम पैरौरी (बबुरास) के मजरा पाण्डेय पुरवा निवासी कुलदीप शुक्ल अपनी मां के साथ रिस्तेदारी में गए थे,जो वहाँ से वापस घर आ रहे थे। अभी वह उसरा घाट के समीप पहुंचे ही थे कि उसी बीच उनके साईकिल के आगे सियार आ गया। जिससे टकराकर मां बेटे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया जहां मां बेटे का उपचार किया गया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम