कर्नलगंज/गोण्डा। (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम पैरौरी (बबुरास) के मजरा पाण्डेय पुरवा निवासी कुलदीप शुक्ल अपनी मां के साथ रिस्तेदारी में गए थे,जो वहाँ से वापस घर आ रहे थे। अभी वह उसरा घाट के समीप पहुंचे ही थे कि उसी बीच उनके साईकिल के आगे सियार आ गया। जिससे टकराकर मां बेटे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया जहां मां बेटे का उपचार किया गया।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया