
पुलिस पर धक्का देने का लगाया आरोप
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा )
जनपद मे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जब एक मां अपने नवजात बच्चे का शव को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई। महिला का आरोप है कि पुलिस के धक्के से उसके गर्भ में पल रहे सात महीने के बच्चे की मौत हो गई।
घटना कांट थाना क्षेत्र के अकर्रा रसूलपुर की है। यहां सोमवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने रोड किनारे बनी झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवाया था। इसी दौरान एक गर्भवती महिला ने हाथ जोड़कर अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसे एक दिन का समय दिया जाए, क्योंकि उसका पति घर पर नहीं है और वह खुद झोपड़ी खाली कर देगी। लेकिन आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी बात अनसुनी कर दी और महिला सिपाहियों ने उसे जोर से धक्का दे दिया।पीड़िता का कहना है कि धक्का लगने से वह जमीन पर गिर पड़ी। रात को प्रसव पीड़ा हुई और मृत बच्चा जन्मा। मंगलवार को वह नवजात का शव लेकर डीएम कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता का कहना है कि उसने थाने में भी शिकायत करनी चाही थी, लेकिन पुलिस ने गाली-गलौज कर भगा दिया। वहीं कांट थाना प्रभारी ने महिला के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कार्रवाई नियमानुसार की गई है। फिलहाल, मृत शिशु को लेकर आई मां के दर्दनाक आरोपों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।