
सिकंदरपुर में 35 से अधिक अवैध जच्चा-बच्चा केंद्र संचालित
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सहुलाई तकिया (थाना पकड़ी) की खुशबू देवी अपने दूधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के दरबार में पहुँची और झोलाछाप डॉक्टर पर जबरन ऑपरेशन कर हालत बिगाड़ने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने मामले की जांच सीएमओ को सौंपी है।
पीड़िता का कहना है कि डॉ. अजय यादव ने बिना जांच जबरन ऑपरेशन किया, जिससे उसकी नस कट गई और हालत गंभीर हो गई। इलाज पर 20 हजार रुपये खर्च बताए गए, लेकिन मदद की गुहार लगाने पर डॉक्टर ने गाली-गलौज कर परिजनों को भगा दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि सिकंदरपुर क्षेत्र में करीब 35 अवैध जच्चा-बच्चा केंद्र चल रहे हैं, जहां झोलाछाप खुलेआम ऑपरेशन और डिलीवरी कर रहे हैं। तीन माह पहले भी लापरवाही से एक प्रसूता की मौत हो चुकी है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा या खानापूर्ति तक ही सीमित रहेगा।


 
                                    