Thursday, December 11, 2025
HomeNewsbeatदो बच्चों की मां प्रेमी संग लापता, पति ने पुलिस से लगाई...

दो बच्चों की मां प्रेमी संग लापता, पति ने पुलिस से लगाई गुहार

हापुड़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले में एक परिवार उस समय सदमे में आ गया जब दो बच्चों की मां अचानक घर से लापता हो गई। पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मोहल्ले के एक युवक के साथ घर से रुपये और जेवर लेकर चली गई है। पत्नी की खोज में असफल रहने पर पति ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

मामला हापुड़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां महिला के अचानक घर छोड़ने से पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई। पति का कहना है कि उनकी शादी को 18 वर्ष हो चुके हैं और दोनों के दो छोटे बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी 80 हजार रुपये नकद और कीमती जेवर लेकर घर से गायब हो गई है।

ये भी पढ़ें – महिला वित्तीय सशक्तिकरण कार्यशाला वाराणसी में आयोजित, पूर्वोत्तर रेलवे और कौशल विकास संगठन की संयुक्त पहल

पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को हर संभव जगह तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद वह मंगलवार को एसपी हापुड़ के पास पहुंचा और एक लिखित तहरीर देकर पत्नी को ढूंढने की मांग की। पति ने अधिकारियों को बताया कि अचानक पत्नी के जाने से दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी पूरी तरह उसके कंधों पर आ गई है, और पूरा परिवार मानसिक तनाव में है।

पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, महिला के लापता होने से गांव में चर्चा का माहौल है और लोग पुलिस की जांच का इंतजार कर रहे हैं ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।

ये भी पढ़ें – यूनेस्को आज कर सकता है एलान: अमूर्त विश्व धरोहर बनेगी दीपावली, देशभर की ऐतिहासिक इमारतें जगमगाएंगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments