Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचार बच्चे की मां प्रेमी के साथ फरार

चार बच्चे की मां प्रेमी के साथ फरार

तीन बेटों व एक बेटी को भी ले गई
एक लाख नगद व गहने गायब, मुकदमा दर्ज

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

बांसडीह कस्बे के उत्तर टोला मुहल्ले के एक व्यक्ति ने पड़ोस के एक युवक पर बहला-फुसलाकर अपनी पत्नी व चार बच्चों को भगा ले जाने का आरोप लगया है।उसका कहना है कि पत्नी एक लाख रूपये नगद व लाखों रूपये के गहने भी साथ ले गई है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। वार्ड नम्बर एक के विनय कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है कि वह मंगलवार को दिन में मजदूरी करने गया था। इसी वीच घर से फोन आया कि मेरी पत्नी संगीत देवी, तीन बेटे व एक बेटी घर पर नही हैं। मैंने घर आकर देखा तो जमीन खरीदने के लिए रखे एक लाख रूपये नहीं थे। साथ में सोने-चांदी का मंगटीका, नथिया, मंगलसूत्र, कनफूल आदि गहने गायब थे। विनय ने आरोप लगाया है कि मेरे पड़ोस का रवि कुमार रूपये, गहने के साथ मेरी पत्नी व बच्चों को लेकर भाग गया है। पुलिस विनय की तहरीर पर बीएनएस की धारा 137(2), 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments