December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

योग वेदांत सेवा समिती के तत्वांधान मे मातृ पितृ पूजन दिवस का हुआ आयोजन

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
विश्वगुरू भारत अभियान अंतर्गत मुंबई के सांताक्रूज विलेपार्ले समाज मंदिर हाल के पिछे गझधरबांध न्यू रोड परिसर में रविवार की शाम -5 बजे से मातृ-पितृ पूजन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मुंबई अध्यक्ष विधायक आशिष शेलार मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता रमेश शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक सुभाष विश्वकर्मा ,रामचरित्र यादव, व चंद्रशेखर साहनी ने की।
इस दौरान कार्यक्रम केे मुख्य वक्ता रमेश शर्मा ने कहा कि आज के युग में हमारे समाज में पाश्चत्य संस्कृति को अत्यधिक बढ़ावा मिल रहा है, जिसके चलते आज के युवा अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करते हैं माता-पिता के प्रति सम्मान बना रहे इस तरह का प्रयास श्री योग वेदांत सेवा समिती द्वारा किया जाता रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि दुनिया में सर्वोच्च स्थान माता पिता का ही है बिना माता पिता की सेवा किए बगैर कोई भी इंसान सुखी नहीं रह सकता। इसलिए हमें सर्वप्रथम सुबह उठकर अपने माता-पिता के पैर छूने चाहिए।
इस मौके पर स्थानिक लोगो के बच्चो ने अपने माता पिता का पूजन कर आरती की तथा माता-पिता ने उन्हे गले लगाया तथा इतने भाव विभोर हो गये की समस्त उपस्थित गण आंसू नही रोक पाये । कार्यक्रम के अंत मे व्यवस्थापक आयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानिक लोगो का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।