Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमदर डिवाइन की छात्रा बुशरा को जवाहर नवोदय के बाद जामिया इस्लामिया...

मदर डिवाइन की छात्रा बुशरा को जवाहर नवोदय के बाद जामिया इस्लामिया में मिली सफलता

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खण्ड पथरदेवा शेखपुरा रोड बंजरिया स्थित मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने जवाहर नवोदय के बाद अब जामिया इस्लामिया में अपना परचम लहराया है। इस वर्ष कक्षा 8वी की छात्रा बुशरा सिद्दीकी पुत्री मोहम्मद बदरूजमा ने जामिया इस्लामिया में कक्षा 9वीं में प्रवेश लिया।प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल के साथ साथ अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया।जबकि विगत वर्ष रिया सिंह पुत्री शिवशंकर ने जवाहर नवोदय में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर दाख़िला लिया था l विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक सिंह पटेल ने इस सफलता पर छात्रों को बधाई देते हुए गुणवत्ता भरी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रिंसिपल अर्चना सिंह सहित सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष ज्योत्सना देवी और बीएन सिंह, प्रबंधक डॉ विवेक सिंह पटेल, प्रधानाचार्या अर्चना सिंह,शिक्षक अनिल गुप्ता,अंगद चौरसिया,आकाश भारती,पवन केसरी,चंद्रकला सिंह,खुशबू गुप्ता, तेहजेबा खातून,संगीता सिंह,नाजनीन खातून, प्रियंका यादव,प्रियंका कुशवाहा,प्रतिभा सिंह नेहा यादव,श्वेता सिंह, रुकसार,जाहिद, शाहिन,निधि वर्मा,अख्तर, नौशाद आदि लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments