Thursday, December 25, 2025
HomeNewsbeatखाना बनाते समय मां बेटी झुलसी मौत

खाना बनाते समय मां बेटी झुलसी मौत

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र के करौता गांव निवासी नीतू मद्धेशिया पत्नी उपेंद्र मद्धेशिया 35 अपनी 15 वर्षीय बेटी कुमारी रानी के साथ खाना बना रही थी, तभी सिलेंडर में रिसाव होने लगा जिससे सिलेंडर में आग लग गई शोरगुल करने के बाद गांव के लोग पहुंचे अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक नीतू मद्धेशिया 35 एवं उसकी बेटी रानी मद्धेशिया 15 पूरी तरह से झुलस चुकी थी, स्थानीय लोगों ने किसी तरह से दोनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसिया चंदौर ले गए जहां पर चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए रेफर कर दिया बताया जा रहा है मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
बुधवार की सुबह नीतू मद्धेशिया 35 पत्नी उपेंद्र मद्धेशिया अपनी 15 वर्षीय बेटी रानी के साथ किचन में खाना पका रही थी तभी अचानक गैस में रिसाव होने लगा जिससे गैस सिलेंडर में आग पकड़ ली मां बेटी की शोरगुल पर जब तक गांव के लोग पहुंचे तब तक मां बेटी पूरी तरह से झुलस चुकी थी आनन-फानन में परिवार वाले किसी तरह से एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक इलाज हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसिया चंदौर ले गए जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए रेफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान मां बेटी की मौत हो गई।
इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की गैस सिलेंडर में आग लगने से करौता गांव निवासी नीतू मद्धेशिया 35 एवं उसकी बेटी रानी मद्धेशिया दोनों झुलस गई इलाज के समय दोनों की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है बाकी विधिक कार्यवाही जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments