Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्युत करेंट से अपने बच्चे को बचाने के प्रयास में मां की...

विद्युत करेंट से अपने बच्चे को बचाने के प्रयास में मां की भी दर्दनाक मौत

कर्नलगंज/गोण्डा(राष्ट्र की परम्परा)… विद्युत के करेंट से अपने बच्चे को बचाने का प्रयास कर रही मां की भी करेंट लगने से दर्दनाक मौत होने की हृदय विदारक घटना कर्नलगंज कस्बे में रविवार को घटित हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह कस्बा कर्नलगंज के कैलाश बाग रोड पर लगे विद्युत पोल पर बंदर का छोटा बच्चा चढ़ गया और करेंट की चपेट में आ गया। जिसकी चीख पुकार सुनकर उसकी मां उसे बचाने के लिए पहुंची और वह भी करेंट की चपेट में आ गयी। वहीं आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों की मौत चुकी थी। जिसकी सूचना पाकर विद्युत विभाग ने आपूर्ति बंद कर दी। दोपहर करीब दो बजे दोनों के शवों को विद्युत पोल से नीचे उतारने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। इसके पश्चात आसपास के नव युवकों सचिन शुक्ल, टानू पंडित, सिप्पू मिश्र, विनीत पाण्डेय, लकी सोनी व रोहित आदि लोगों द्वारा लाल कपड़ा मंगाकर दोनों शवों को लपेटा गया और कटरा घाट पर सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

संवादाता गोंडा…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments