श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड उतरौला में लगे अधिकांश राजकीय नलकूप नाली दोष,विद्युत दोष व मोटर दोष के चलते काफी दिनों से बंद पड़े हैं।जिससे किसानों के समक्ष फसलों की सिचाई को लेकर समस्या बनी हुई है।
किसानों ने बताया कि कपौवा शेर,व रैगाई में लगा राजकीय नलकूप खराब हो जाने से सिचाई ठप पड़ा है नलकूप के ठप रहने से वह सब्जी व गन्ने की सिचाई नही कर पा रहे हैं।जिससे उनकी खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है।ऐसे में सिचाई के लिए स्थापित राजकीय नलकूप किसानों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है।इतना ही नही नलकूप की सारी नालियां क्षतिग्रस्त पड़ी है जिससे पानी कुलाबे तक नही पहुंचता।इस बारे में जब राजकीय नलकूप विभाग के अवर अभियंता से बात करने के लिए मोबाइल पर संपर्क साधा गया तो फोन नही उठा।किसान जमी उल्ला, लवकुश जायसवाल, डॉ बालक राम, कंधई,ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से नलकूप को ठीक कराने की मांग की है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव