Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए अधिकांश कैमरे होने लगे बंद

सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए अधिकांश कैमरे होने लगे बंद

सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बाद सभी जिम्मेदार धीरे-धीरे दिखने लगे सुस्त। अधिकांश जगहों पर लगे कैमरे जांच में मिल रहे बंद

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) । नौतनवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण संवेदनशील घनी आबादी एवं प्रमुख जगहों पर लोगों की सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सार्वजनिक भीड़ -भाड़ वाले जगहो पर शासन के निर्देश पर त्रिनेत्र योजना के अंतर्गत जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं जिसका देख-रेख ग्राम प्रधान और स्थानीय थाने की पुलिस के जिम्मे है। जिसकी आईडी पासवर्ड भी सिर्फ ग्राम प्रधान और पुलिस के पास होता है। पुलिस क्षेत्र में लगे सभी कैमरों की निगरानी अपने मोबाइल फोन के माध्यम से एक स्थान पर बैठकर कर सकती है। उसके बाद भी लगे बंद पड़े कैमरों पर जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है। जहां कैमरा लगवाया गया है। वहा निवास करने वाले लोग लगे कैमरे पर तरह तरह का आरोप लगाकर हटवाने की मांग भी दबी जुबान कर रहे हैं। वही कई स्थानों पर लगे कैमरों को उपद्रवियों के द्वारा कई बार तोड़ा भी गया है। जिसका मरम्मत जिम्मेदारों ने करवाया है। बताते चलें कि नौतनवा ठूठीबारी मुख्य मार्ग के परसा मलिक थाना क्षेत्र के पेंडारी चौराहे पर लगा कैमरा भी बंद पडा है। तीन माह से अधिक का समय बीत चुका पुलिस जांच के नाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर अपने साथ ले गई थी जो आज तक नहीं लौटाया गया कैमरा आज भी बंद पडा है। वही परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगवलिया चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा बीते एक सप्ताह से ख़राब पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान राकेश पटेल ने कैमरा कम्पनी को क्लेम किया है। क्षेत्र मे
कैमरा बंद होने का असल कारण यह है कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र में हो रहे अवैध कामों में लगे कैमरे बाधक बन रहे हैं जिसके कारण उपद्रवी एवं शरारती तत्वों के द्वारा लगातार लगे कैमरे को नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं। क्षेत्र मे गहनता से जांच किया जाय तो बहुत सारे कैमरे बंद ही मिलेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments