Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी के ओ पी डी सहित अधिकांश भवन जर्जर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी के ओ पी डी सहित अधिकांश भवन जर्जर

सुखपुरा/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी के ओ पी डी सहित अधिकांश भवन जर्जर हो गए है। भवनों के जिर्णोद्धार के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विगत दिनों लगभग 32 लख रुपए के करीब धन आया था। जिसका किसी कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा मरम्मत और रंग रोगन का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार द्वारा लीपा पोती कर सरकारी धन का दोहन करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण यह है, कि अभी कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ है, लेकिन पीछे से किए गए कार्यों का पोल खुलता दिखाई दे रहा है। जिसका प्रमाण यह है कि अस्पताल परिसर में लगाए गए टाइल्स उखड़ने शुरू हो गए हैं। प्लास्टर की गई दीवाल पर से प्लास्टर गिरने शुरू हो रहे हैं। वही जगह-जगह टाइल्स के निचे एयर हो जाने की वजह से धब धब के आवाज आने से टाईल्स अब जगह जगह टूटने लगे हैं।यही नहीं अस्पताल परिसर के बाउंड्री के लिए ईटों की सबसे निचली क्वालिटी का जमकर प्रयोग किया गया है।वह भी अभी पूर्ण नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरूआरबारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अस्पतालों के जीर्णोद्धार के लिए जनपद में लगभग तीन अस्पतालों के लिए 96 लाख से अधिक रुपए आए थे।जिसमें बेरूआरबारी और जनपद के दो अन्य अस्पताल शामिल थे।इसी के क्रम में अस्पताल का जिर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ क्षेत्रीय लोगों में कार्य शुरू होने से खुशी का माहौल व्याप्त था। लेकिन ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे दोयम दर्जे और मानक के विपरित कार्य को देखते हुए स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मियों में काफी निराशा का माहौल है।लोगों ने बताया कि बीते दिनों ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ही मानक के अनुसार कार्य न करने पर कार्य को रोका गया था। लेकिन पता नहीं किन कारणों से कार्य फिर से प्रारंभ हो गया ।और ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए सरकार द्वारा दिए गए धन का दोहन करने का कार्य करता जा रहा है। इस संदर्भ में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय पति द्विवेदी से बात करने पर उन्होंने बताया कि कार्य अभी प्रगति पर है। और अगर कार्य में कोई भी गड़बड़ी आती है। तो उसका जिम्मेदार कार्यदाई संस्था होगी। और पुनः इसका निर्माण कराएगी ।हमारी नजर कार्य पर बनी हुई है। टाइल्स उखड़े हैं, तो कार्यदाई संस्था की जिम्मेदारी है।कि वह उसको ठीक ढंग से लगाकर कार्य पूर्ण कर ही कहीं जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments