
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l गौतम बुद्ध पूर्वांचल विकलांग सेवा समिति द्वारा विकास खंड देसही देवरिया के पकड़ी वीरभद्र कॉलेज में दिव्यांगजनों के बीच मच्छरदानियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य डेंगू व अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव के साथ-साथ आत्मबल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रीतू शाही और जिलाधिकारी दिव्या मित्तल रहीं। शाही ने आत्मबल और सकारात्मक सोच के महत्व पर बल देते हुए दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की योजनाओं को अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक भागीदारी से ही समावेशी विकास संभव है।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी, खंड विकास अधिकारी, समिति अध्यक्ष अजय शाही सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई चौपाल