
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में देवरिया पुलिस द्वारा आज प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक “मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” संचालित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन से सीधे संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा का विश्वास जगाना और सामुदायिक सहभागिता के तहत मित्र पुलिसिंग को बढ़ावा देना रहा।
अभियान के दौरान जनपद के 32 स्थानों पर 603 व्यक्तियों व 364 वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी ली गई, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक वाहन का ई-चालान किया गया। साथ ही, तीन सवारी, नाबालिग चालकों, मोडिफाइड साइलेंसर, फब्तियाँ कसने वालों, तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों, अवैध असलहे व मादक पदार्थों पर विशेष निगरानी रखी गई।
पुलिस द्वारा आमजन को अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी गई, जिससे नागरिकों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष जताया और इस पहल की सराहना की।थाना कोतवाली से लेकर थाना सुरौली तक, जनपद के विभिन्न थानों द्वारा व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान में भाग लिया गया। इस दौरान थाना भाटपाररानी, कोतवाली, बघौचघाट, भलुअनी, मईल, सुरौली जैसे थानों ने अधिक सक्रियता दिखाई।जनपद पुलिस द्वारा ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रखे जाएंगे, जिससे शांति, सुरक्षा और विश्वास की भावना को और मजबूती मिल सके।
More Stories
सलेमपुर पुलिस को बड़ी सफलता: अवैध शराब और असलहे के साथ तस्कर गिरफ्तार
त्वचा रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया
निरीक्षण आख्या उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों का वेतन हुआ बाधित