देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद पुलिस ने बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चलाते हुए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया। अभियान सुबह 5 बजे से 8 बजे तक सभी थानों के अंतर्गत एक साथ संचालित हुआ।अभियान के दौरान सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से सीधे संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मॉर्निंग वॉक के समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनका विश्वास और मजबूत हुआ है।संदिग्धों व वाहनों की सघन चेकिंग पुलिस टीमों ने मुख्य मार्गों, पार्कों, घनी आबादी वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गतिविधियों की सघन चेकिंग की। इस दौरान—
- चोरी की गाड़ियों की तलाश
- तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई
- मोडिफाइड साइलेंसर वाले दुपहिया वाहनों का चलान
- नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर रोक- अवैध असलहा व मादक पदार्थ की तलाशी जैसी कार्रवाइयों पर विशेष ध्यान दिया गया।सामुदायिक स्तर पर विवाद निपटाने का प्रयास पुलिस अधिकारियों ने छोटे-मोटे स्थानीय विवादों को सामुदायिक समाधान के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया। इस दौरान “मित्र पुलिसिंग” की भावना पर जोर देते हुए लोगों को बताया गया कि पुलिस उनकी सुरक्षा, विश्वास और सुविधा के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।20 स्थानों पर चेकिंग, 310 व्यक्ति व 177 वाहन जांचे गए अभियान के दौरान जनपदभर में कुल 20 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 310 व्यक्तियों तथा177 वाहनों की जांच की गई।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को मॉर्निंग वॉकर अभियान के महत्व और उद्देश्यों से अवगत कराया तथा जागरूकता बढ़ाई।
आगे भी जारी रहेंगे ऐसे अभियान
जनपदीय पुलिस ने स्पष्ट किया कि शांति, सुरक्षा व जनविश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ऐसे अभियान आगे भी निरंतर चलते रहेंगे।
