Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकृषक उत्पादक संगठन की मासिक समीक्षा सम्पन्न

कृषक उत्पादक संगठन की मासिक समीक्षा सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में उप देशक कृषि द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 31 कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत हैं जिन्हें उनकी रेटिंग के अनुसार विभागीय योजनाओं में लाभ प्रदान किया जाता है जिसमें मुख्य रूप से बीज विधायन संयंत्र, फार्म मशीनरी बैंक, मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट, मिलेट रिटेल शॉप, मिलेट मोबाइल शॉप इत्यादि अनुदान पर दिए जाते हैं। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषक उत्पादक संगठन एवं निजी कृषक को खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित किए जाने हेतु एन अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पशुपालक एवं कृषक उत्पादक संगठन के सदस्य जैविक खेती किए जाने हेतु देसी गाय का पालन करें जिन्हें छोटी इकाइयों पर पशुपालन हेतु अनुदान दिया जाता है। जिला प्रबंधक उद्योग केंद्र के द्वारा बताया गया कि एमएसएमई प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 25 से 35ः तक अनुदान पर संयंत्र लगाए जाने की व्यवस्था है। जनपद के प्रमुख कृषक उत्पादक संगठन के अंतर्गत दिव्या रत्न फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के किसानों द्वारा भरवा मिर्च की खेती की जा रही है जो आगे चलकर इसकी प्रसंस्करण यूनिट स्थापित करेंगे। आयुष रतन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा जैविक खेती, श्री अन्य की खेती की जा रही है। स्मार्ट यील्ड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी बखिरा झील क्षेत्र के पास सब्जियों की खेती श्री अन्य की खेती सरसों की खेती को बढ़ावा दे रही है। नाथनगर एग्री टेक्नो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा इथेनॉल बनाए जाने हेतु मक्का की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है जो गिड़ा में स्थापित डिस्टलरी यूनिट को मक्का की सप्लाई करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments