Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) की अगस्त माह की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डिप्टी लीगल डिफेन्स प्रतिनिधि ओम प्रकाश तिवारी ने की, जबकि संचालन संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने किया।

बैठक में “बाल तस्करी से आजादी 3.0” अभियान के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, विधिक सेवा प्राधिकरण, चाइल्डलाइन, वन स्टॉप सेंटर व स्वैच्छिक संस्थाओं के आपसी समन्वय पर बल दिया गया। साथ ही पाक्सो प्रकरणों में सपोर्ट पर्सन की भूमिका, बाल तस्करी व बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, बाल श्रमिकों के पुनर्वास तथा पीड़ित बच्चों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, श्रम प्रवर्तन, एएचटीयू, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्डलाइन, जिला परिवीक्षा अधिकारी समेत सभी थानों के नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments