
समयबद्ध निपुण लक्ष्य हासिल करें शिक्षक- डायट प्राचार्य
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक लॉर्ड बुद्धा डिग्री कॉलेज रुपईडीहा के सभागार में आयोजित की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य उदयराज रहे।बैठक में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्ष्य हासिल करने की कार्य योजना तथा विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता एवं सतत विकास हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।डायट प्राचार्य ने कहा कि सभी संकुल शिक्षक तथा एआरपी अपने गोद लिए विद्यालयों को दिसंबर 2023 तक निपुण बनाने के लिए सुनियोजित कार्ययोजना के अनुसार कार्य करें। सभी शिक्षक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से नियमित आकलन कर प्रगति संबंधी अभिलेख विद्यालय में सुरक्षित रखें। निपुण तालिका नियमित भरें। संकुल शिक्षक की मासिक बैठक का एजेंडा एक सप्ताह पूर्व तैयार कर शिक्षक समूह में अनिवार्य रूप से प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि सभी संकुल शिक्षक अपने सेवित विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 में आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका कक्षा चार-पांच में भाषा-गणित निर्देशिका आधारित शिक्षण कार्य सुनिश्चित कराएं।शिक्षकों से निपुण लक्ष्य ऐप पर बच्चों का आकलन अनिवार्य रूप से कराएं।कक्षा कक्ष में संदर्शिकाओं,उपलब्ध प्रिंट रिच सामग्रियों,टीएलएम,गणित-विज्ञान किट के उपयोग तथा विद्यालय में सक्रिय पुस्तकालय संचालन हेतु निर्देशित किया।
दीक्षा ऐप पर उपलब्ध प्रशिक्षण वीडियो समयबद्ध देखने हेतु निर्देश दिया। संकुल शिक्षकों को अपने सेवित क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 10 बच्चों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म तथा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा फॉर्म भराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं और इनका भविष्य संवारना हमारा नैतिक दायित्व है।
खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने बच्चों के जाति,निवास, आधार बनने की प्रगति, विद्यालयों में विद्युतीकरण,जर्जर भवन, शौचालय व हैंडपंप की क्रियाशीलता आदि की समीक्षा की । इस दौरान एआरपी विपिन सिंह, राकेश मौर्या सुनील कुमार संकुल शिक्षक आनंद भूषण मिश्रा,विनोद गिरि,अविराज सैनी, अरविंद वर्मा, करूणा कृष्ण श्रीवास्तव, जंगली प्रसाद, तीर्थराज, तिरलोकी वर्मा,अजय कुमार, शिक्षक शैलेंद्र कुमार वर्मा, जीतेन्द्र शर्मा, अरविन्द वर्मा, कैलाशनाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस