
मध्याह्न भोजन एवं छात्र उपस्थिति में खराब प्रदर्शन वाले खंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही करने के दिए निर्देश
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में देर शाम कैंप कार्यालय पर सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान अल्पसंख्यक, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण के पूर्व दशम छात्रवृत्ति में क्रमशः ई,बी एवं सी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावानी देते हुए इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार विद्युत विभाग में दैनिक विद्युत आपूर्ति शहरी में ई ग्रेड पाए जाने पर भी उन्होंने अधिशासी अभियंता को इसमें सुधार के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मध्याह्न भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में डी ग्रेड पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को खराब प्रदर्शन करने वाले तीन खंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दुग्ध विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम को परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए समूह के माध्यम से दूध विक्रय करने को कहा। विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं यथा निराश्रित पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आदि के आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन एवं निस्तारण करने के निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए। जिला अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को अपने विकास खण्डों में सर्वे कराते हुए पात्र लोगों को पेंशन योजनाओं से लाभान्वित कराने को कहा। इस हेतु आवश्यक होने पर उन्होंने ग्राम पंचायत वार अथवा पंचायत संकुल वार कैंप लगाने के भी निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान 15 वें वित्त में धन खर्च करने की कमी के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने लापरवाह ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। सामाजिक वानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वृक्षारोपण के उपरांत उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निराश्रित गोवंश की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को उप जिला अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था गौशालाओं में सुनिश्चित करने को कहा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोजेक्ट अलंकार योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को समस्त स्थलों पर कार्य प्रारंभ होने की जांच करने के निर्देश दिए। श्रम एवं सेवा योजन विभाग द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना एवं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना से संबंधित समस्त विवरण खंड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश सहायक श्रम आयुक्त को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। साथ ही उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करने तथा उनमें अधिक से अधिक आवेदन कराने को भी कहा जिससे इस योजना से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा सके। समाज कल्याण विभाग की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वित्तीय वर्ष हेतु निर्धारित लक्ष्य को फरवरी माह में ही पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी ने टेल फीडिंग की ग्रेडिंग सुधारने तथा समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को दिए। जिला अधिकारी ने सिल्ट सफाई का कार्य समय से पूर्ण करने को भी कहा। बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने ऐसे समस्त विभागों को जिनमें संचालित योजनाओं में बी,सी,डी अथवा ई ग्रेड प्राप्त है उनसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपेक्षित सुधार लाते हुए ए अथवा ए प्लस ग्रेड करने के निर्देश दिए।अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को ई ऑफिस के माध्यम से पत्रावलियां संचालित करने को भी कहा। साथ ही विभागों में कार्यरत कर्मचारी को बिना हेलमेट वाहन चलाने पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की