Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमासिक प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

मासिक प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यो की भौतिक प्रगति की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जटहा थाना निर्माण कार्य, हाटा, कसया एवं कप्तानगंज में अग्निशमन केंद्र, ड्रग वेयर हाउस सेवरही, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पडरौना/ खिरकिया, रामपुर सोहरौना स्थित मंझरिया देवी ताल, राजमंदिर (कप्तानगंज), बुद्धा थीम पार्क, मिनी स्टेडियम, सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण एवं मरम्मतीकरण का कार्य, क्रिटिकल गैप आदि कार्यों की समीक्षा संपन्न हुई।
समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति जानी व कार्य प्रगति को बढ़ाए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
इस क्रम में यूपीपीसीएल संस्था द्वारा जटहा थाने के निर्माण कार्य में कार्य की प्रगति संतोषप्रद नहीं होने पर अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पडरौना/ खिरकिया में प्रोजेक्ट मैनेजर को समय व गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया। पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से रामपुर सोहरौना स्थित मझरिया मंदिर व ताल तथा कप्तानगंज में स्थित राजमंदिर के विकास हेतु डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए। पर्यटन सूचना अधिकारी को कुशीनगर में लाइट एंड साउंड शो कार्य प्रगति में तीव्रता लाने के निर्देश दिए गए।
सभी निर्माण कार्यों में विद्युत संबंधित शिकायत के समाधान हेतु अधीक्षण अभियंता राधेश्याम ने बताया कि विद्युत कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन निवेश मित्र व झटपट पोर्टल पर दिए जा सकते हैं।
लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों के निर्माण व मरम्मतीकरण के कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि सभी लंबित कार्य और अवशेष कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिए जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत राधेश्याम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामजियावन मौर्य व सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments