Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन आइशना की मासिक बैठक हुई संपन्न

ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन आइशना की मासिक बैठक हुई संपन्न

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन “आइसना” की मासिक बैठक चौधरी चरण सिंह नलकूप निरीक्षण भवन (डाक बंगला) रेलवे स्टेशन रोड गोरखपुर में संपन्न हुई।
संस्था के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में बैठक की अध्यक्षता प्रभात सिंह तथा संचालन करुण गोरखपुरी ने किया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि बीते 21 दिसंबर को सरकार ने समाचार पत्रों के हित में जो फैसले लिए हैं वह काबिले तारीफ है। आशा करते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार भी पत्रकारों के हित को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करेगी।
बैठक में प्रभात सिंह ने पत्रकार भाईयो से अपील किया कि वह अपने आस पास हो रही घटनाओं/ समस्याओं को अपने समाचार पत्रों के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करायें।
बैठक के संचालक करण गोरखपुरी ने कहा कि हमारा संगठन समय-समय पर लिखित रूप में अपने शिकायत पत्रों के माध्यम से लघु समाचार पत्रों एवं पत्रकारों की समस्याओं से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराती रहती है ।
संस्था के संगठन मंत्री डा० सतीश चंद्र शुक्ल ने कहा कि कोई भी संगठन तभी मजबूत होगा जब हम सभी संगठन के प्रति समर्पित हो और अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों के प्रकाशक, संपादक एवं उससे जुड़े सभी पत्रकार बंधुओं ने अपने अपने सुझाव दिए।
बैठक में मुख्य रूप से उमेश चंद्र मिश्र, करुण गोरखपुरी, डॉo सतीश चंद्र शुक्ल, प्रभात सिंह, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, रामकृष्ण पट्टू , डॉ०जवाहर लाल निगम, सतीश कुमार पांडेय,रोहित कुमार शुक्ल, दुर्गेश मिश्र, के.के. तिवारी, गिरजेश मणि तिवारी, वशिष्ठ मुनि पांडेय, गौरव श्रीवास्तव, विश्वनाथ उपाध्याय, संजय अग्रवाल, आयुष कौंडिल्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments