Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमंकी पॉक्स बीमारी:लखनऊ व गोरखपुर की स्वास्थ्य टीम ने किया गांव का...

मंकी पॉक्स बीमारी:लखनऊ व गोरखपुर की स्वास्थ्य टीम ने किया गांव का दौरा

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित 32 बेड सीएचसी भुंडवार बनकटा पर समुचित इलाज हेतु विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती के अभाव एवं इस बीच ही इसके अंतर्गत के पचरुखिया गांव टोला एक एकडांगा भाट में गत बुधवार को विदेशों से कमा कर घर लौटे उदय प्रसाद के अधेड़ पुत्र ज्ञानेश के लखनऊ उतरते ही तबियत खराब एवं संदेह होने पर जांच में मंकी पॉक्स की संभावना व इलाज के बाद घर पहुंचने पर स्वास्थ्य जांच में मंकी पॉक्स की पुष्टि होते ही त्वरित रूप से स्थानीय पीएचसी बनकटा के स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा संदिग्ध मरीज को इलाज हेतु रेफर गोरखपुर भेजे जाने की खबर के बीच ही लखनऊ से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित गांव का दौरा 03 मई शनिवार को स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के निगरानी में रक्खे गए परिवार के अन्य तीन सदस्यों से हाल जाना स्वस्थ पाए जाने पर टीम ने राहत की सांस ली। टिम के साथ आए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया है कि परिवार जन पूर्णतः स्वस्थ हैं।वहीं संभावित लक्षण युक्त मरीज के भी स्वस्थ होने की खबर है। आम जनता को पैनिक होने अथवा घबराने जैसी कोई बात नहीं है। टिम में शामिल अन्य सदस्यों में। राजीव भूषण पांडेय, लखनऊ से शामिल अंकुश शुक्ला, डॉक्टर राहुल, एवं डॉक्टर अंकिता सिंह सहित टीम के दर्जनों अन्य लोग भी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments