Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशट्रांसफार्मर पर चढ़ा बंदर, करंट लगने से हुई मौत

ट्रांसफार्मर पर चढ़ा बंदर, करंट लगने से हुई मौत

सड़क के किनारे अतिक्रमण बना हादसों की वजह, प्रशासन मौन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। निचलौल कस्बे में गुरुवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। करीब सात बजे कोतवाली के समीप स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर पर एक बंदर चढ़ गया। उस समय बिजली आपूर्ति चालू थी,जिससे करंट लगने पर बंदर बुरी तरह झुलस गया और तड़पते हुए मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन बिजली कटने से पहले ही बंदर ने दम तोड़ दिया। बाद में ट्रांसफार्मर से शव नीचे उतारा गया। इस दौरान कई बंदर वहां इकट्ठा हो गए। जिससे शव को ट्रांसफार्मर से उतारने में ग्रामीण सहित कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास ही एक फल की दुकान है, जिसकी ओर आकर्षित होकर बंदर वहां पहुंचा था। लोगो ने बताया कि सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण कर ठेला, रेड़ी और खुमचे की दुकानें लगी हुई हैं, जिससे रास्ता संकरा व अव्यवस्थित हो गया है। यही वजह है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं घट रही हैं।
लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है। सड़क के किनारे अव्यवस्था और अतिक्रमण न सिर्फ यातायात बाधित कर रहे हैं, बल्कि हादसों का खतरा भी बढ़ा रहे हैं। नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द ही अतिक्रमण हटवाकर व्यवस्था दुरुस्त करे, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments