November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपराध की रोकथाम के लिए तीसरे आंख से होगी निगरानी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)रूपईडीहा अंतर्राष्ट्रीय कस्बे रूपईडीहा के सेंट्रल बैंक चौराहे के बाद चकिया मोड़ चौराहे पर भी बुधवार की शाम सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया । ताकि अपराधिक घटना को समय रहते रोका जा सकें। वही अब इन दोनो चौराहे पर तीसरी आंख से 24 घंटे नजर रखी जा सकेगी। रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि नेपाल को जोड़ने वाले मार्ग नेशनल हाईवे 927 के दो चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया । साथ ही कस्बे के अन्य चौराहों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा । उन्होंने ये भी बताया कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में कस्बे में लोगो का आना जाना लगा रहता है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ओर से दो चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। इस नाइट विजन कैमरे से कई मीटर की दूरी तक साफ देखा जा सकता है।