March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आजादी बचाओ दिवस के रूप में मनी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर के श्रीनगर चौराहे पर मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा समारोह पूर्वक नेताजी की जयंती मनाई गई। नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए सभी लोगो ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी ने एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के लिए ब्रिटिश हुकुमत के विरुद्ध जनांदोलन शूरू कियाl

उन्होंने देश के अवाम व खासकर युवा वर्ग से तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का आह्वान किया। आजादी के लिए सिंगापुर में आजाद हिन्द फौज की स्थापना की, ढिल्लो शाहनवाज और सहगल मुख्य भूमिका में थे महिला रेजिमेंट की कामरेड लक्ष्मी सहगल कैप्टन थी। आज उन सभी को याद किया गया। बकत्ताओ ने आगे कहा कि आज देश की हुकूमत मे बैठे हुए शासक वर्ग के लोग नफरत फैलाने व धर्म के आधार पर विभाजित करने की राजनीति कर रहे हैं जो कतई नेताजी के आदर्शों व कुर्बानियों के विपरीत है। हमें उनके खिलाफ एकजूट हो कर संघर्ष करना होगा यहीं नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभा को का० सतीश कुमार , का० हरिकृष्ण कुशवाहा, का०जयप्रकाश सिंह,जावेद हाशमी,संजय गौंड,रामनिवास यादव, छठु चौहान,सहित बाजार के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।