Tuesday, December 23, 2025
Homeआजमगढ़सोमवार कलाकारों ने किया भवरनाथजी का श्रृंगार

सोमवार कलाकारों ने किया भवरनाथजी का श्रृंगार

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
महाशिवरात्री के बाद श्रृंगार के क्रम में बाबा भवरनाथजी सरकार का दिव्य श्रृंगार, जय प्रकाश दुबे दीपू बाबा के साथ समस्त श्रृंगार मंडली की समर्पण भाव से दीपू बाबा के सुंदर हाथों से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया।
जय बाबा भवर नाथ हर हर महादेव के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया ।
मंदिर प्रांगण में चल रहे शिव जागरण के मंच से आजमगढ़ जनपद के मशहूर कलाकार राजेश रंजन के, जबरदस्त होली गीत जो बाबा भोलेनाथ की होली है होली की पारंपरिक गीत को लेकर ,इन्होंने अपने एल्बम का विमोचन जय प्रकाश दुबे दीपू बाबा एवं पूरे श्रृंगार मंडली के हाथों किया गया । जिन के गाने बहुत ही सुंदर है गाने के बोल भी शब्द भी बिल्कुल पुरानी परंपरा की बेजोड़ छटा परिलक्षित होता है ।
तत्पश्चात बाबा भैरव नाथजी सरकार के सिंगार करने वाले जय प्रकाश दुबे दीपू बाबा को, ब्लू नाइट ऑर्केस्ट्रा एंड जागरण ग्रुप परिवार एवं आजमगढ़ कलाकार एसोसिएशन राजेश रंजन द्वारा अंगवस्त्र व सम्मान पत्र तथा महाप्रसाद देकर शुभ आशीर्वाद लिया गया। सभी लोगों ने गाने की सराहना की वही मंदिर परिसर के प्रबंधक विपिन कुमार सिंह दब्बू, श्रीराम जन्म सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में सभी शिव भक्तों ने भक्ति गीत की सराहना की। कार्यक्रम के शुभारंभ में कंधरापुर प्रभारी निरीक्षक व अनुज कुमार पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments