पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र बरहज अंतर्गत एक गाँव की एक युवती दूध लेकर अपने घर जा रही थी कि, सुनसान जगह देख गाँव के दो युवकों ने युवती का हाथ पकड़ कर जबर्दस्ती खींचकर झाड़ियों में ले जाने लगे । युवती किसी भी तरीके से हाथ छुड़ाकर घर की तरफ भागी, और सारी बात परिजनों को बताई।
परिजनों ने स्थानीय पुलिस तहरीर देकर दोनों आरोपी कड़ी कार्यवाही करने की माँग की।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बड़का गांव निवासी एक युवती शनिवार को दूध लेकर अपने घर जा रही थी, कि पहले से घात लगाए गाँव के दो युवक पंकज यादव व अंशु यादव ने युवती को अकेला देख, जबर्दस्ती हाथ पकड़कर खिंचते हुए सुनसान जगह पर ले जाने लगे।जानकारी के अनुसार दोनों युवक आये दिन दूध लेकर आने जाने के दौरान युवती की फिराक के रहते थे। शनिवार को जब युवती दूध लेकर घर जा रही थी कि इसी बीच घात लगाए गाँव के दो युवक पंकज यादव व अंशु यादव ने उसका हाथ पकड़ सुनसान जगह खेत की तरफ खिचते हुये ले जाने लगें, युवती द्वारा विरोध करने पर उसके शरीर से कपड़े फाड़ दिये । युवती किसी भी तरह से दोनों के चंगुल से हाथ छुड़ाते हुए,अपने घर पहुँच कर अपने माता पिता को घटना के बारे में बताई जिसपर युवती के पिता ने स्थानीय थाना पहुँच कर घटना के बारे में पुलिस को बताते हुए लिखित तहरीर दी । दुष्कर्म की कोशिश से संबंधित तहरीर मिलने पर पुलिस सकते में आ गई । और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश में जुट गई । थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया की354/ 504 व 3( 2 ) V क एस सी एस टी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दविश दी जा रही है ।
✨ आज का दिन कई राशियों के लिए रोमांटिक और शुभ रहने वाला है। वहीं…
लखीमपुर खीरी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भीरा क्षेत्र के लालजी पुरवा से लापता किशोर का शव मिलने…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पशुओं…
शाहजहांपुर(राष्ट्र को परम्परा)खुटार थाना क्षेत्र के गांव लौंहगापुर जंगल में रविवार की सुबह एक दर्दनाक…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को भीखमपुर रोड स्थित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय…
बार-बार दोहराई गई त्रासदी, बाढ़ प्रबंधन क्यों है अधूरा सपना? हरियाणा और उत्तर भारत के…