बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग बहनों से गांव के ही अधेड़ द्वारा छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपनी मां तथा बहन के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव का ही एक अधेड़ हम दोनों बहनों को बाइक से स्कूल छोड़ने जाता था। पहले तो वह सही तरीके हम दोनों बहनों को विद्यालय ले जाने का कार्य करता रहा। दो दिन पहले उसने हम दोनों बहनों को टाफी, चिप्स आदि देकर बहला-फुसलाकर गंदी हरकतें करने लगा। इस बात को पीड़िता ने अपनी मां को बताया। फिर अपनी मां एवं बहन के साथ थाने पहुंचकर पीड़िता ने उक्त व्यक्ति के विरूद्ध नामजद तहरीर दिया। दोनों बहनों के पिता जीविकापार्जन के लिए चेन्नई में रहते है। यहां पीड़िता द्वय की मां के अलावा एक 10 वर्षीय भाई रहता है। इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि की तहरीर पर आईपीसी की धारा 354 (घ) आईपीसी तथा 7/8, 9 (एम) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर समुचित कार्यावाही की जा रही है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती