बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सामाजिक समरसता सहयोग मंच की एक आवश्यक बैठक जयनगर स्थित शंकर प्रजापति के आवास पर हुईl जिसकी अध्यक्षता कटेश्वर प्रसाद राजभर ने की। बैठक मे सर्वसम्मति से अवकाश प्राप्त अध्यापक मोहन प्रसाद निषाद को मंच का कोषाध्यक्ष और विजय कुमार निषाद को सूचना प्रसारण मंत्री बनाया गया।
इस अवसर पर सामाजिक समरसता सहयोग मंच के उद्देश्य का खुलासा करते हुए समाजवादी चिंतक और अवकाश प्राप्त अध्यापक रामविलास प्रजापति ने कहा कि इस मंच का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न जाति वर्ग के लोगो मे आपसी भाईचारा की भावना विकसित करना और उसे अत्यंत प्रगाढ़ बनाना है। इस मंच के सभी सदस्य बिना किसी भेदभाव के सामूहिक रूप से मंच के सदस्यों का मानसिक शारीरिक और आर्थिक सहयोग करेंग तथा एक-दूसरे के सुख-दुख मे हिस्सेदार बनेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस मंच का स्वेच्छापूर्वक सदस्य बन सकता है।
बैठक के अन्त मे जयनगर निवासी समाजसेवी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा के आकस्मिक निधन पर दु:ख व्यक्त किया गया और दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक मे प्रमुख रूप से नेहरूलाल निषाद, शंकर प्रजापति, सीताराम प्रजापति, विजय कुमार विश्वकर्मा,रा मरुदल प्रजापति, लवकुश विश्वकर्मा, संजय प्रजापति, गुड्डू निषाद, बलिराम प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज