March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मोहन ने बढ़ाया क्षेत्र का मान गेट परीक्षा में हासिल किया 89 वी रैंक

भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) तहसील क्षेत्र में स्थित बनकटा विकास खंड के प्रतापछापर गांव निवासी दुर्गेश मिश्र के पुत्र मोहन मिश्र ने गेट परीक्षा में 89 वी रैंक हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।इनकी प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल श्यामपुर चनौर सिवान (बिहार) एवं इंटरमीडिएट की शिक्षा त्रिगुणा नंद जनता इंटरमीडिएट कॉलेज बनकटा से पुरी किया है वहीं इनके इस सफलता पर परिवार सहित क्षेत्र के लोगो ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।बधाई देने वालो में प्रधानाचार्य उमेश पांडेय,प्रधानाचार्य नागेंद्र यादव, चंद्रिका मिश्र, कन्हैया मिश्रा,बृजेश मिश्रा,संजय मिश्रा,पप्पू मिश्रा,रामभुवन गौतम आदि शामिल है।परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही इन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट बायोटेक्नोलॉजी (जीएटी बी) उत्तीर्ण किया है।इन्होंने ने बायोमेडिकल साइंस विभाग में हरियाणा के केंद्रीय विश्वविद्यालय से स्नातक किया है।इनका आगे का शोध जैव प्रौद्योगिकी विभाग में भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में होगा।