July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वार्ड नंबर 26 के अस्तुपुरा से मोहम्मद सलीम अंसारी ने भरा पर्चा

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
मऊ वार्ड नंबर 26 अस्तु पुरा से सभासद के प्रत्याशी मोहम्मद सलीम अंसारी ने अपना नामांकन कर लोगों से दुआ माँगी और जनता से अपील कीया कि हमें एक बार मौका देते मैं 5 सालों में अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाकर दम लूंगा, अपने वार्ड की हर गली को साफ सुथरा रखूंगा, यही नहीं अपने वार्ड में जितने भी काम अधूरे पड़े हुए हैं उनको सुचारु रुप से शरू कराऊंगा। सभासद के प्रत्याशी सलीम अंसारी ने यह भी कहा कि मुझे अपने वार्ड की जनता की दुआओं की जरूरत है और एक बार हमें अपना प्रतिनिधि बना कर देखिए मैं हर वक्त कदम से कदम मिलाकर आपके साथ रहूंगा और अपने वार्ड को सुंदर बना दूँगा।मोहल्ले वासियों से अपील करते हुए सलीम अंसारी ने कहा कि मै आमजनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाऊंगा।