इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है। उनकी जगह अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को 50 ओवर फॉर्मेट की कमान सौंपी गई है। इस बदलाव की पुष्टि इस्लामाबाद में हुई बैठक के बाद हुई, जिसमें सफेद गेंद प्रारूप के कोच माइक हेसन, हाई परफॉर्मेंस निदेशक आकिब जावेद और चयन समिति के सदस्य मौजूद थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से संभालेंगे कप्तानी
शाहीन शाह अफरीदी चार नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पाकिस्तान टीम की कप्तानी संभालेंगे। शाहीन पहले भी 2024 की शुरुआत में टी20 टीम के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन दो महीने बाद ही उन्हें उस पद से हटा दिया गया था। अब वनडे में उन्हें एक नया मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें – हरकी पैड़ी पर 17 दिन बाद लौटी गंगा, श्रद्धालुओं ने सुबह-सवेरे लगाई आस्था की डुबकी
रिजवान के नेतृत्व में निराशाजनक प्रदर्शन
मोहम्मद रिजवान को अक्तूबर 2024 में पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन उनके नेतृत्व में टीम प्रदर्शन के लिहाज से उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 20 वनडे मैचों में से सिर्फ 9 जीते, जबकि 11 हारे — यानी जीत का प्रतिशत मात्र 45 रहा। वहीं, टी20 में उनके नेतृत्व में पाकिस्तान को लगातार चार हार का सामना करना पड़ा।
PCB में नेतृत्व संकट जारी
टी20 टीम की कमान पहले ही सलमान अली आगा को सौंपी जा चुकी है और अब वनडे कप्तान बदलने से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट में नेतृत्व परिवर्तन का सिलसिला अभी थमा नहीं है। लंबे समय से रिजवान की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे, और सोमवार को हुई बैठक में PCB ने उन्हें आधिकारिक रूप से हटा दिया।
यह भी पढ़ें – अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया के बीच 8.5 अरब डॉलर का खनिज समझौता, जाने क्या है मकसद?
