Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजो कभी सोचा न था मोदी ने वो भी पूरा किया-रमापति

जो कभी सोचा न था मोदी ने वो भी पूरा किया-रमापति

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) 9 साल में देश में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में सदर सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने घर-घर सम्पर्क कार्यक्रम के तहत गौरीबाजार मण्डल के गौरी खुर्द और देवरिया देहात मण्डल के बगही,बैदा में सम्पर्क करते हुये लोगो से कहा कि आप ने कभी सोचा न था कि पक्का मकान मिलेगा, कभी सोचा न था शौचालय मिलेगा, कभी सोचा न था कि रसोई गैस के चूल्हे पर खाना बनाने को मिलेगा, कभी सोचा न था नल से जल मिलेगा, कभी सोचा न था बैंक का खाता खुलेगा, कभी सोचा न था 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा, कभी सोचा न था कि धारा 370 हटेगी, कभी सोचा न था हवाई चप्पल वाले को हवाई यात्रा करने को मिलेगी और जो कभी सोचा न था कि भव्य राम मंदिर बनेगा वो भी पूरा करके दिया है प्रधानमंत्री मोदी ने।
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना से 9.58 करोड़ लोगों को लाभ मिला तो 7 लाख तक की इनकम पर 0 टैक्स का काम सरकार ने किया।2017-23 में एमएसएमई सेक्टर से 6.76 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया गया तो 220 करोड़ से भी अधिक फ्री कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई।आर्टिकल 370 हटने के बाद बदली जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सूरत तो साल 2014 से अब तक खूब बने राष्ट्रीय राजमार्ग भी बनें।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 4 करोड़ घर तो 12 करोड़ नल से जल कनेक्शन दिए वही पीएम किसान योजना से 11 करोड़ किसानों और किसान परिवारों को लाभ देने का काम भी मोदी सरकार ने किया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष बृजेश गुप्ता,आदित्य सिंह,सत्यम जायसवाल,किशन वर्मा,रमेश गुप्ता,रामबदन यादव,गौरीशंकर सिंह आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments