राष्ट्र की परम्परा/ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता व राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता अखिलेश प्रताप सिंह जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर के पूर्व विधायक हैं ,इनकी छवि काफी ईमानदार और बेजोड़ राजनीतिक नेता के रूप में जानी जाती है।इन्होंने राष्ट्र की परम्परा के पत्रकार गोविन्द मौर्य से बातचीत में बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को CBI की नोटिस देना इस बात का धोतक है कि मोदी सरकार हताशा घबराहट और निराशा में जा चुकी है ।

इंडिया गठबंधन से डरी हुई है केंद्र के सरकार द्वारा अपनी जाँच एजेंसियों के माध्यम से गठबंधन के नेताओं को प्रताड़ित करने और डराने का जो प्रयास कर रहे हैं उनसे कोई अब डरने वाला नहीं है ।
खुद अब ये सरकार ही डरी हुई है।अब तो उसे यह आभास हो चुका है कि जनता उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भारी पराजय देने जा रही है ।
विगतदस वर्षों में मोदी जी की कोई उपलब्धि नहीं है सिर्फ़ झूठे सब्ज़बाग़ दिखाना और विपक्ष को प्रताड़ित कर उन पर झूठे आरोप लगा कर इसकी बदौलत अब सत्ता मे वापसी होना नामुमकिन है ।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता BJP के किसी भी दबाव या प्रताड़ना से डरने वाला नहीं है ।

बार बार विपक्ष को डराने का प्रयास ही यही बनाता है कि मोदी सरकार कितनी डरी हुई है ।और डरी हुई सरकार का जाना तय हो चुका है ।
ऐसे डर से कोई जनता की लड़ाई लड़ना बंद नही करेगा और दूनी ताक़त से विपक्ष मोदी सरकार को सत्ता से हटा कर ही दम लेगा।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.