February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवक को बेरहमी से पीटकर मोबाइल व नगदी छीना

पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की कर रही छानबीन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के तारामंडल में सोमवार को खजनी थाना क्षेत्र के भिउरी निवासी सुधाकर मिश्रा को दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि दबंगों ने उनका मोबाइल, एक भर की सोने की चेन व दस हजार रुपए नकदी भी छीन लिया। मारपीट के दौरान स्थानीय लोगों की मौजूदगी के चलते सुधाकर मिश्रा की जान बच गयी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दबंग वहां से फरार हो चुके थे। प्राथमिक सूचना के आधार पर पुलिस ने भिउरी गांव के मधुसूदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस मनोज यादव, दिनेश यादव, भोला यादव व मुन्ना यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। सुधाकर मिश्रा ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है।