December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एमएलसी धर्मेंद्र सिंह व विधायक प्रदीप शुक्ल ने किया शोरूम का उद्घाटन

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l भारतीय जनता पार्टी के विधान पारिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह व सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने सोमवार को पासपोर्ट ऑफिस के सामने प्यूमा व लेवाइस शोरूम का फ़ीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान शोरूम के प्रोपराइटर संतोष कुमार पांडेय ने उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
विधान पारिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास होते रहना चाहिए। इसके लिए क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करना बहुत जरूरी है। इस शोरूम के माध्यम से दर्जनों युवाओं को रोजगार का एक मौका मिलेगा।

विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार सृजन करने के लिए स्थानीय लोगों को आगे बढ़ कर आना होगा। शोरूम लघु उद्योग, छोटी कंपनी आदि ऐसे उद्योगों का क्षेत्र में खुलना रोजगार के साथ-साथ विकास के अवसर भी पैदा करता हैl नेता द्वय ने प्रोपराइटर संतोष पांडेय को शुभकामनाएं दी। अंत में संतोष कुमार पांडेय ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।