Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविधायक खेल स्पर्धा का भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाया जोश और प्रतिभा

विधायक खेल स्पर्धा का भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाया जोश और प्रतिभा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खेल मैदान, ग्राम पंचायत सिरसी, विकासखंड हैसर बाजार में दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो, वेटलिफ्टिंग एवं बैडमिंटन जैसी विभिन्न खेल विधाओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमर राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी रामप्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को विधायक खेल स्पर्धा में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अमर राय ने कहा कि खेल केवल हार-जीत का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और टीम वर्क का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि मैदान में पसीना बहाने वाला हर खिलाड़ी विजेता होता है, क्योंकि वह प्रयास करने का साहस दिखाता है। जीत विनम्र बनाती है और हार बेहतर करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके उपरांत अमर राय द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments