Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविधायक रिज़वी ने खरीद–दरौली घाट पीपा पुल का किया उद्घाटन, नववर्ष पर...

विधायक रिज़वी ने खरीद–दरौली घाट पीपा पुल का किया उद्घाटन, नववर्ष पर जनता को मिली बड़ी सौगात

पुल चालू होने से यूपी–बिहार के बीच आवागमन हुआ सुगम

सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खरीद एवं दरौली घाटों के बीच सरयू नदी पर नवनिर्मित पैंटून (पीपा) पुल का उद्घाटन गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिज़वी ने विधिवत रूप से किया। नववर्ष के अवसर पर पुल के शुभारंभ से क्षेत्रीय जनता में खासा उत्साह देखने को मिला। उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, व्यापारी और राहगीर मौजूद रहे।

यूपी–बिहार के बीच आसान हुआ आवागमन

पीपा पुल के शुरू होने से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच आवागमन काफी सुगम हो गया है। प्रतिदिन हजारों लोग खरीद–दरौली घाट मार्ग से दोनों राज्यों में आवागमन करते हैं। अब तक नावों पर निर्भरता के कारण लोगों को समय और जोखिम दोनों का सामना करना पड़ता था, लेकिन पुल चालू होने से लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक रास्ता मिल गया है।

104 पीपों से तैयार हुआ पैंटून पुल

विधायक मो. जियाउद्दीन रिज़वी ने बताया कि इस वर्ष सरयू नदी दो धाराओं में बंटी हुई है, जिसके कारण पैंटून पुल के निर्माण में कुल 104 पीपे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक वे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रहेंगे, जनता की समस्याओं और सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें – महराजगंज में थम गई शिक्षा की सांस, अनूप पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनूप चौधरी के निधन से शोक की लहर

पक्के पुल के लिए मुख्यमंत्री से धन की मांग

विधायक ने बताया कि स्थायी समाधान के लिए उन्होंने विधानसभा में नियम 301 के तहत मुख्यमंत्री से पक्का पुल निर्माण हेतु धन की मांग की है। उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द पक्के पुल का निर्माण हो, जिससे यूपी और बिहार के नागरिकों को स्थायी रूप से आवागमन में राहत मिल सके।

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान विधायक रिज़वी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि धन की कमी का बहाना बनाकर पूर्व सरकार में स्वीकृत पक्का पुल का निर्माण अब तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शासनकाल में मंडी, खरीद–दरौली घाट पर पक्का पुल, स्पोर्ट्स कॉलेज जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए थे और उनका शुभारंभ भी किया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार में ये योजनाएं ठप पड़ी हैं।

समारोह में मौजूद रहे गणमान्य लोग

उद्घाटन समारोह में डॉ. मदन राय, रामजी यादव, अनंत मिश्रा, भीष्म यादव, कृष्ण कुमार यादव उर्फ बुड्ढा, गुरुज लाल राजभर, खुर्शीद आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – सड़क सुरक्षा माह 2026: जीवन रक्षा का संकल्प

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments