
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी और उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सिकंदरपुर सुनील कुमार ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिकंदरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था में कई खामियां सामने आईं। विधायक रिजवी ने कहा कि अस्पताल में कर्मचारियों के बीच आपसी सामंजस्य की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। विधायक रिजवी ने अस्पताल को एआरओ प्लांट और 5 किलोवाट के सौर ऊर्जा प्लांट देने की घोषणा की। उन्होंने अधीक्षक को निर्देश दिया कि कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। साथ ही कर्मचारियों को भी चेतावनी दी कि वे अधीक्षक के निर्देशों का पालन करें और आपसी तालमेल बनाए रखें। निरीक्षण के बाद विधायक रिजवी और एसडीएम सुनील कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में विधायक ने साफ चेतावनी दी कि मरीजों को अस्पताल से बाहर की दवाइयां न लिखी जाएं। उन्होंने कहा, “यदि बाहर की दवाइयों का दबाव या अनियमितता पाई गई तो हम लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने अस्पताल के फार्मासिस्ट और डॉक्टरों को निर्देश दिया कि वे बुधवार शाम 4 बजे तक अपना-अपना रजिस्टर लेकर एसडीएम कार्यालय में उपस्थित हों। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान कोरोना वार्ड के पास टूटी हुई बाउंड्री को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया गया। पुरुष वार्ड में चार पंखे खराब पाए गए, जिस पर एसडीएम ने अधीक्षक को तुरंत नए पंखे लगवाने का आदेश दिया। डिलीवरी रूम और फार्मासिस्ट कक्ष में पंखे नहीं पाए गए, जबकि दवा वितरण कक्ष में न तो पंखा था और न ही पर्याप्त रोशनी। इस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल मरम्मत और सुविधा बहाल करने के निर्देश दिए। विधायक और एसडीएम के इस निरीक्षण से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति रही। लोगों का कहना है कि यदि इस तरह की नियमित जांच और सुधार होते रहें तो अस्पताल की व्यवस्था में पारदर्शिता और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
More Stories
सीतापुर में बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर, मंत्री सुरेश राही खुद पहुंचे ट्रांसफार्मर बदलवाने
रोडवेज बस अड्डों से डग्गामारी नहीं चलने दी जाएगी – दिनेश मणि मिश्रा
अमर शहीद लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग का शहादत दिवस मनाया गया