December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधायक ने पीड़ित बालिका को आर्थिक सहायता उपलब्ध किए


बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
रसड़ा के विधायक एवं बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने समाज सेवा का उत्कृष्ट कार्य करते हुए नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका के साथ गैंग रेप का प्रयास एवं हत्या का प्रयास करने वालों के खिलाफ उच्च अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने की मांग किया है तथा पीड़ित बालिका की दवाई खर्च के लिए ₹50000 की आर्थिक सहायता दी। तथा उन्होंने कहा कि बालिका के दवा में जितना भी धन लगेगा,मैं स्वयं के पैसे से इसका इलाज करवाऊंगा। जितना हो सकेगा में बालिका के न्याय के लिए करूंगा विधायक की इस कार्य को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों सहित जनपद में प्रशंसा हो रही है। जन प्रतिनिधियों में पहले जनप्रतिनिधि है कि उन्होंने पीड़ित बालिका का सुधि लिया। इस संबंध में विधायक ने कहा कि बलिया जैसे जनपद को भी कभी – कभी कुछ कुकर्मियों की वजह से शर्मशार होना पड़ता है क्योंकि अभी नगरा क्षेत्र की जिस घिनौनी घटना की चर्चा पूरे देश में हो रही है ।उसने हम बलियावासियों को शर्मशार कर के रख दी है, इस घटना से मन बहुत आहत है, दुराचारियों के द्वारा ताड़ीबड़ा गांव की बेटी के साथ दुराचार के प्रयास और उसकी वीभत्स हत्या का प्रयास की घटना से मन बहुत आक्रोशित भी है, प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया हूं, तथा अपने सहयोगियों को बीएचयू अस्पताल में भेजकर पीड़ित के पिता को उस बेटी के इलाज के लिए जो जीवन और मौत से जूझ रही है को 50000/- रूपये की मदद कराया हूं ,और बेटी के न्याय की लड़ाई में पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े होने का आश्वासन भी दिया हूं, तथा बेटी के इलाज में लगने वाले पूरे खर्च को मैं निजी तौर पर स्वयं वहन भी करूंगा।
आप सभी लोगों से मेरा ये आग्रह है कि कृपया बेटी की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करें ।