भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एशिया के सबसे पुराने चीनी मिल जो है वह प्रतापपुर चीनी मिल के नाम से जाना जाता है। इस चीनी मिल के द्वारा आज 27 नवंबर बुधवार को वर्ष 2024/25 के पेराई सत्र का आरम्भ विधिवत विधिविधान पूर्वक पूजन एवं डोंगा पूजन के उपरांत शुरू हो गया जो स्थानीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित इस बजाज चीनी मिल्स लिमिटेड प्रतापपुर के पेराई सत्र का केन कैरियर में गन्ना डालकर शुभारंभ किया वहीं इस अवसर पर क्षेत्र से आए किसान भाइयों को भी विधायक ने सम्मानित कर सकुशल पेराई सत्र के संचालन की शुभकामनाएं भी दी है। साथ ही विधायक द्वारा अपने किसान भाइयों से कहा गया कि आपके परिश्रम से ही यह सत्र सफल और समृद्ध हो आप सहित हम सभी क्षेत्रवासियों की यही कामना है। जिसके उपरांत ही स्थानीय विधायक ने बगल में ही स्थित “माता हदहदवा भवानी” मंदिर जा कर वहां स्थापित माता के प्रतिमा का दर्शन कर भाटपार रानी विधानसभा की जनता जनार्दन के सुखद और मंगलमय भविष्य हेतु प्रार्थना किया है।इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नीरज शाही , ब्लॉक प्रमुख बनकटा श्रीमती विंन्दा कुशवाहा, धनंजय सिंह , सहित चीनी मिल के समस्त अधिकारी,कर्मचारी गण और अन्य स्थानीय जनता सहित तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहे।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक